लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 9 -- लखीमपुर, संवाददाता। मैगलगंज नवीन गल्ला मंडी के धान खरीद केंद्र पर गुरुवार को पहली बार किसान धान लेकर पहुंचें। मितौली एसडीएम मधूसूदन गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर धान की तौल शुरू कराई। पहले किसान बेहड़ाजोरावर निवासी मनदीप सिंह ने धान की तौल कराई। इसके साथ ही एसडीएम मधुसूदन गुप्ता ने धान केंद्र प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। धान केंद्र प्रभारियों के पेंच कसते हुए उन्होंने खरीद में हीलाहवाली न करने की सख्त चेतावनी दी है। कहा, किसी भी हालत में अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी। किसानों के साथ पूरी ईमानदारी से काम करनें के निर्देश दिए। इस मौके पर लेखपाल सौरभ, बृजेश सिंह, प्रफुल्ल दीक्षित, चंद्रभान सिंह, ओमप्रकाश, श्रवण कुमार सहित क्रय केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...