लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- मैगलगंज, संवाददाता। मैगलगंज बाईपास पर रविवार सुबह हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। लखनऊ-बरेली एनएच-30 पर लखीमपुर मार्ग के ओवरब्रिज के पास कोयले से भरे खड़े ट्रेलर में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक में लदे लोहे के गर्डर केबिन में घुस गए, जिससे केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की दबकर मौत हो गई। सीतापुर की ओर से आया ट्रेलर हाईवे किनारे रुका था। सुबह करीब छह बजे छत्तीसगढ़ से लोहे के गर्डर लेकर संभल जा रहा ट्रक पीछे से अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा टकराया। हादसे में ट्रक चालक राजेश्वरी पटेल पुत्र बेसे प्रसाद पटेल, निवासी पचौर, जिला सिंगरौली, मध्य प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद शव को केबिन से बाहर निकलवाकर पोस्टमा...