लखीमपुरखीरी, जून 25 -- थाना परिसर में इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार पांडेय ने थाना क्षेत्र के पंजीकृत अपराधियों को बुलाकर परेड कराई। इंस्पेक्टर ने इन अपराधियों को अपराध न करने की शपथ भी दिलाई। साथ ही अपराधियों को यह हिदायत दी गई कि थाना क्षेत्र से बाहर जाने या लौटने पर थाने में सूचना देना अनिवार्य होगा। किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी के लिए तैयार रहें। इंस्पेक्टर ने सभी मौजूद अपराधियों को अपने आचरण में सुधार करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अब आप सभी लोग खुद तो अपराध नहीं ही करेंगे और न ही अपने क्षेत्र में अपराध होने देंगे। पुलिस ने उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। जिस पर अपराधियों ने भी पुलिस का सहयोग करने की बात कही। पुलिस की इस पहल को क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में अ...