लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के वीरमपुर गांव में एक सप्ताह पूर्व नकब लगाकर हुई चोरी का खुलासा करते हुए मैगलगंज पुलिस ने इस घटना में शामिल दो अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किया गया जेवरात व नगदी भी बरामद की है। इंस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि 19 सितंबर की रात चोरों ने वीरमपुर गांव निवासी अंकुल अर्कवंशी के घर से 60 हजार रुपये नगद व आभूषण चोरी किए थे। जिसका मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की गई थी। इस वारदात में शामिल चोरों की शिनाख्त होने के बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से सफेद व पीली धातु के जेवरात सहित 38 सौ रुपए नगद बरामद किये गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त साहबे आलम पुत्र गुड्डू निवासी ग्राम नरियन व तौकीर ...