लखीमपुरखीरी, जून 26 -- मैगलगंज क्षेत्र के कोल्हौरा गांव में मंगलवार रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची मैगलगंज पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के पकरिया चौकी के कोल्हौरा गांव में मंगलवार रात अज्ञात चोरों द्वारा राकेश उर्फ टेलर व सुनील के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सोने चांदी के आभूषण सहित 55 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात देर रात के समय अंजाम दी गई जब दोनों परिवार सो रहे थे। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ देख उन्हें चोरी होने की जानकारी हुई। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार पाण्डेय व पकरिया इंचार्ज प्रेमचंद रावत मौके पर पहुंचे और मामले की जां...