लखीमपुरखीरी, जून 19 -- मैगलगंज क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से नवागत प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार पाण्डेय ने पदभार ग्रहण करते ही सख्ती के संकेत दे दिए हैं। अपने पहले ही दिन उन्होंने क्षेत्र में सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों की परेड करवाई और उन्हें अपराध से तौबा करने की सख्त हिदायत दी। पुलिस परिसर में आयोजित इस परेड के दौरान प्रभारी निरीक्षक पाण्डेय ने सभी चिन्हित अपराधियों को साफ शब्दों में चेताया कि यदि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपराधियों को अपराध छोड़ समाज की मुख्यधारा में लौटने का अवसर देते हुए शपथ भी दिलाई कि वे भविष्य में कोई भी गैरकानूनी कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करना...