लखीमपुरखीरी, जून 2 -- मैगलगंज। मैगलगंज कस्बे के मुख्य चौराहे पर रविवार दोपहर एक बाइक चोरी होने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सीतापुर जनपद के पिसावां थाना क्षेत्र के हिम्मतनगर गांव निवासी अमरेंद्र प्रताप रविवार दोपहर अपनी पत्नी के साथ मैगलगंज कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित सर्राफ की दुकान पर खरीददारी करने हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक से आया था। अमरेंद्र के मुताबिक उसने बाइक को सर्राफ की दुकान के ठीक सामने खड़ी कर खरीदारी के लिए दुकान के अंदर चला गया। उसके महज पांच मिनट के अंतराल में ही बाइक मौके से गायब हो गई। घटना की सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...