श्रीनगर, अगस्त 5 -- विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम पैण्डुला से अमरोली-कण्डोली मोटर मार्ग को मैखण्डी तक जोड़ने वाले लिंक मोटरमार्ग के नवनिर्माण कार्य के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। 2.75 किलोमीटर लंबे इस मोटरमार्ग के निर्माण के लिए एक करोड़ चार लाख छह हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि ग्राम पैण्डुला बैण्ड से अमरोली-कण्डोली मोटरमार्ग को मैखण्डी तक जोड़ने की ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मोटरमार्ग के निर्माण से चौकी, डागर, नांडी, पाव आदि गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। विधायक ने बताया कि जल्द ही इस मोटरमार्ग के नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...