रुद्रप्रयाग, नवम्बर 21 -- जनपद की केदारघाटी के मैखंडा गांव में मंदाकिनी नदी किनारे स्थित जंगल में फंसे भालू को वन विभाग की टीम ने आजाद करा दिया। भालू के घास के बीच पैर फंसे होने की सूचना ग्रामीण महिलाओं द्वारा दी गई, जिसके बाद बीते रात से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर भालू को मुसीबत से छुड़ाया। हालांकि उसके बाद वह दूर जंगल में भाग गया। वन विभाग के अनुसार बीते दिन ग्राम सभा मैखंडा की बुर्सिल क्षेत्र के जंगलों में करीब सांय साढ़े तीन बजे करीब घास लेने गई महिलाओं को भालू के चीखने की आवाज सुनाई दी। जब गांव के लोगों ने दूर से देखा तो भालू झाड़ियों के बीच तार में फंसा दिखाई दिया। इसकी सूचना शीघ्र ही वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही मय फोर्स वन विभाग मौके पर पहुंची जहां भालू को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया। देर सांय तक जारी अभियान शुक...