नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- मोटापा कई बीमारियों की जड़ है, यह बात हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर लोगों को समझाते हैं। अब मैक्स हेल्थ केयर डिपार्टमेंट ऑफ एंडोक्राइनोलॉजी और डायबिटीज के ग्रुप चेयरमैन, पद्मभूषण अवॉर्डी डॉक्टर अंबरीश मित्तल ने इस मुद्दे पर बात की। डॉक्टर अंबरीश केबीसी में पहुंचे थे। वहां उन्होंने शो के माध्यम से लोगों को बढ़ते वजन और मोटापे पर सतर्क किया साथ ही अमिताभ बच्चन को बताया कि इस पर कैसे काबू पाया जा सकता है।मोटापा है बीमारियों की जननी डॉक्टर अंबरीश कौन बनेगा करोड़पति गेम शो में आए थे। उन्होंने एंटी ओबीसटी डे पर मोटापे पर बात की। उन्होंने बताया कि भारत के लोगों में यह काफी तेजी से फैल रहा है। खासकर जो लोग मेट्रोपोलिटन सिटी में रहते हैं, वे या तो ओवरवेट हैं या मोटापे का शिकार हैं। डॉक्टर मित्तल ने कहा कि लोगों को लगता है कि मोटाप...