हाथरस, मई 30 -- मैक्स से टक्कर मारने की कोतवाली में शिकायत सहपऊ। क्षेत्र के गांव थरौरा निवासी हरिशंकर ने कोतवाल में तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया है कि वृहस्पतिवार शाम करीब सवा चार बजे गांव मानिकपुर की ओर से उसके गांव निवासी एक युवक तेज गति से मैक्स गाड़ी से जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी। वह बड़ी मुश्किल से बचा। इसी बात को लेकर उसके नाती से उस युवक से कहा-सुनी हो गई। टक्कर लगने से उसके काफी चोट आई हैं। पुलिस ने घायल का चिकित्सीय परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...