हाथरस, जुलाई 18 -- - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के लहरा बाईपास रोड पर रात को करीब तीन बजे हुआ हादसा - एक मरीज को एम्बुलेंस से अलीगढ़ से आगरा लेकर जा रहे थे थाना गंगीरी अलीगढ़ के लोग - हादसे के बाद एम्बुलेंस सवार मरीज व उसके परिजनों को पुलिस ने पहुंचाया जिला अस्पताल - जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मरीज को किया मृत घोषित तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बाईपास रोड लहरा चौराहा के निकट मैक्स से टकराकर एम्बुलेंस पलट गई। जिससे उसमें सवार मरीज व उसके परिवार के पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद उसको पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों की भीड़ लग गई। जनपद अलीगढ़ के थाना गंगीरी क्षेत्र...