हाथरस, सितम्बर 2 -- मैक्स व ट्रक की भिड़ंत में 8 घायल, 3 की हालत गंभीर -(A) मैक्स व ट्रक की भिड़ंत में 8 घायल, 3 की हालत गंभीर - जयपुर बरेली हाईवे पर रात 2:00 बजे हुआ हादसा - सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया गया जिला अस्पताल - यहां से तीन को गंभीर हालत में आगरा किया गया रेफर - सोरों गंगा स्नान को जा रहे थे मैक्स सवार भरतपुर के रहने वाले लोग हाथरस। जयपुर बरेली हाईवे पर रात 2:00 बजे मैक्स व ट्रक में भिड़ंत हो गई। जिसमें सोरों गंगा स्नान को जा रहे भरतपुर निवासी मैक्स सवार आठ महिला-पुरुष घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से तीन को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर किया गया। राजस्थान के जनपद भरतपुर क्षेत्र के थाना रुदावल के गांव महमदपुरा निवासी खेमचंद्र, देवीलाल, रामिसंह पुत्र लालाराम, कृष्...