चम्पावत, अगस्त 6 -- नेपाल सीमा से लगे मंच-नीड़ सड़क में एक मैक्स वाहन पर पहाड़ी से बोल्डर गए। हादसे में वाहन में सवार चालक समेत चार लोग बाल-बाल बच गए। यात्री मलबे में फंसे वाहन को निकाल रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को भारी बारिश के चलते मंच-नीड़ सड़क में मलबा और बोल्डर आ गए। इसी दौरान नीड़ की तरफ जा रहा मैक्स वाहन मलबे में फंस गया। वाहन चालक और तीन अन्य यात्रियों ने बोल्डर हटाना शुरू किया। इसी दौरान एकाएक पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिर गए। बोल्डर हटा रहे चारों लोग सतर्कता से समय रहते सुरक्षित स्थान पर आ गए। इससे चारों लोग बाल-बाल बच गए। लेकिन बोल्डर की चपेट में आने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में मौके पर पहुंची टीम ने वाहन को मलबे से निकाल यातायात सुचारू कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...