आगरा, फरवरी 14 -- थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम पिथनपुर के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मैक्स पिकअप वाहन की टक्कर लगने के बाद गंभीर हालत में घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि रेफर किए जाने के बाद अन्यत्र ले जाते समय दूसरे घायल ने भी दम तोड़ दिया। युवकों की मौत के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजे हैं। पुलिस के मुताबिक गुरुवार की शाम पिथनपुर के समीप सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली। इसके बाद इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार मय पुलिस बल के पहुंच गए। बाइक सवार घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, उनके परिजनों को भी दुर्घटना से अवगत कराया। जिला अस्पताल में एक घायल की मौत हो गई। परिजनों ने मृतक की शिनाख्त 22...