बुलंदशहर, दिसम्बर 23 -- कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भूसा की तरह मैक्स में भरकर ले जा रहे भैंसों की गाड़ी को पकड़ा है। मैक्स में भूसा की तरह 10 भैंस भरी देखकर पुलिस भी दंग रह गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलोरो मैक्स चालक संदीप अपने दो साथी मारुक व शाद निवासी मलकपुर ने बताया कि संभल पैठ से 10 पशु खरीदे गए थे। जिन्हें खुर्जा ले जाया जा रहा था। रास्ते में शिकारपुर कोतवाली पुलिस ने नवीन अनाज मंडी में भैंसों से भरी मैक्स गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी गई। जबकि मैक्स गाड़ी में भूसा की तरह भरे जाने की वजह से एक भैंस की मौत हो गई। कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...