अलीगढ़, मई 27 -- मथुरा से आई मांस के सैंपल की रिपोर्ट, चिकित्सकों ने लिखा, नहीं था गाय या गोवंश का मांस चालक व मीट विक्रेताओं के बयानों के आधार पर मांस को भैंस का मानकर जांच कर रही पुलिस अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हरदुआगंज क्षेत्र में जिस मांस को लेकर बवाल हुआ था, उसकी रिपोर्ट ने पूरी कहानी ही पलट दी है। मथुरा से आई मांस के सैंपल की रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि उसमें प्रतिबंधित (गाय या गोवंश) का मांस नहीं था। ऐसे में पुलिस मीट विक्रेताओं द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर उसे भैंस का मांस मान रही है। इसी के साथ उन पर दर्ज मुकदमे में गोवध की धाराएं भी हटाने की तैयारी है। लेकिन, पशु क्रूरता से जुड़े सभी बिंदुओं पर अभी जांच की जा रही है। मामले में हरदुआगंज के गांव कलाई निवासी विजय बजरंगी ने मैक्स के नंबर व चार लोगों के खिलाफ दर्ज करा...