आगरा, मई 29 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में हजारा नहर बाईपास पर मैक्स पिकअप के चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। पुलिस ने दुर्घटना में घायल हुए दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है। घटनाक्रम के अनुसार ललित कुमार पुत्र केशव कुमार, मोनी पुत्र शिवपाल सिंह निवासीगण सोरों एटा से तारीख कर अपने लौट रहे थे, तभी बाईपास पर मैक्स पिकअप के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस जिला अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को भी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...