एटा, जुलाई 30 -- सवारियों को छोड़कर आते समय मैक्स पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चालक की मौत हो गई। दूसरी तरफ राजस्थान में टेलर, कंटेनर की टक्कर में कंटेनर चालक की मौत हो गई। परिवरीजन शव को गांव ले आए। बुधवार सुबह करीब पांच बजे गांधी स्कूल जैथरा के सामने एटा-अलीगंज मार्ग पर सरसों से भरी मैक्स पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो पलट गया। इसके नीचे ऑटो चालक सुनील कुमार (26) पुत्र रामनरेश निवासी खिरिया बनार थाना जैथरा दब गए। मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए एकत्रित लोगों ने ऑटो से चालक को बाहर निकाला और स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। दूसरी तरफ थाना सकीट के गांव कूवरी निवासी विपिन कुमार (26) पुत्र कश्मीर सिंह कंटेन...