फिरोजाबाद, नवम्बर 28 -- थाना रसूलपुर क्षेत्र में गुरुवार की रात पिकअप मैक्स गाड़ी ने भात लेकर जा रहे लोगों को रौंद दिया। जिससे एक बालक की मौत हो गई। हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना लाइन पार के लेबर कॉलोनी निवासी आरिफ गुरुवार की रात लालपुर रोड किशननगर निवासी अपनी बहन के यहां परिवार व अन्य लोगों के साथ भात देने के लिए जा रहा था। लालपुर के समीप वह पैदल ही जा रहे थे। तभी टूटी पुलिया के समीप एक असंतुलित पिकअप मैक्स गाड़ी ने उन लोगों को टक्कर मार दी। जिससे 9 वर्षीय आहिल पुत्र आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां चीखपुकार होने लगी। वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने सभी को अस्पताल भिजवाया। मृतक का शव को पोस्टमार्टम को विच्छेदन गृह में रखवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...