हाथरस, दिसम्बर 8 -- हाथरसः मथुरा बरेली हाईवे पर मेंडू के निकट सोमवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली में मैक्स ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे युवक की दर्दनक मौत हो गई। मृतक हाथरस जंक्शन के गांव जहांगीरपुर का रहने वाला था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव जहांगीरपुर निवासी 42 वर्षीय दुष्यंत पुत्र गजेंद्र पाल सोमवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली में धान लेकर मंडी समिति अलीगढ़ रोड आ रहा था। तभी मथुरा बरेली हाईवे स्थित मेंडू के निकट पीछे से मैक्स ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पर बैठा दुष्यंत नीचे गिर गया और वाहन की चपेट में आ गया। सूचना पर हाथरस जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मौत हो जाने की सूचना लगने पर परिजन घटनास्थल ...