आगरा, मई 16 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में सोरों रोड पर मैक्स पिकअप वाहन के चालक ने बाइक सवार वृद्ध दंपति को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटनाक्रम के अनुसार 62 वर्षीय कल्लू पुत्र बाबूराम, 58 वर्षीय सूरजमुखी पत्नी कल्लू निवासीगण गढ़ी अड्डा कासगंज बाइक से जिला अस्पताल से दवा लेकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार पति-पत्नी सोरों गेट स्थित वीएवी इंटर कॉलेज के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रही मैक्स पिकअप वाहन के चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...