बरेली, जुलाई 4 -- कॉलेज से लौट रहे साइकिल सवार छात्र की भंडसर रोड पर एक आढ़त के सामने मैक्स की टक्कर लगने से मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने मैक्स में पीडीएस का राशन होने और घटना के लिए आढ़त संचालक को जिम्मेदार बताते हुए हंगामा कर दिया। देखते ही देखते लोगों ने जाम लगाकर पथराव शुरू कर दिया। मैक्स वाहन में तोड़फोड़ की गई। करीब साढ़े तीन घंटे तक हंगामा और प्रदर्शन चलता रहा। मृत छात्र के पिता की तहरीर पर आढ़ती के बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इज्जतनगर के गांव म्यूड़ीरानी मेवा कुंवर निवासी दुर्गा प्रसाद का बेटा 14 वर्षीय विमल पटेल रिठौरा के दरबारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र था। गुरुवार दोपहर छुट्टी के बाद विमल साइकिल से घर लौट रहा था। भंडसर रोड कॉलेज से कुछ कदम की दूरी पर एक आढ़त के सामने चावल के कट्टों से भरी मैक्स गाड़ी ने छा...