हाथरस, नवम्बर 3 -- हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर के निकट मैक्स ने बाइक सवार पॉलीटेक्निक के दो छात्रों में टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। घायल छात्रों को हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से एक छात्र को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। अलीगढ़ की इंद्रानगर कॉलोनी मुकेश पुत्र चंद्रपाल व साहिल पुत्र बनवारी सिकंदराराऊ रोड स्थित महामाया पॉलीटेक्निक सलेमपुर में प्रथम वर्ष के छात्र हैं। दोनों छात्र बाइक पर सवार हो कॉलेज से हाथरस की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान सलेमपुर गांव के निकट मैक्स ने बाइक सवारों में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्...