चाईबासा, जून 22 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम ज़िले के दिलीप रेवानी द्वारा दर्ज एक उपभोक्ता शिकायत पर उपभोक्ता फोरम ने मैक्सिजोन टच प्राइवेट लिमिटेडऔर उसके निदेशकों व शाखा प्रबंधक के विरुद्ध बड़ा फैसला सुनाया है। फोरम ने कंपनी के निदेशक चंद्र भूषण सिंह, उनकी पत्नी एवं कंपनी की सीएमडी प्रियंका सिंह, तथा जमशेदपुर शाखा के मैनेजर सूर्य नारायण पात्रो को दोषी मानते हुए निवेशक को 1लाख 82 हजार 200 रूपये लौटाने एवं 40 हजार का मुआवज़ा अदा करने का आदेश शनिवार को दिया है। क्या है मामला ? शिकायतकर्ता दिलीप रेवानी ने आरोप लगाया था कि उन्हें मैक्सिजोन टच प्रा. लि. के माध्यम से निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया और कंपनी ने उन्हें 15% मासिक ब्याज का वादा किया। इस वादे के भरोसे उन्होंने नवंबर 2021 से दिसंबर 2021 के बीच तीन बार में कुल 3 लाख की रकम आईएम पी ए...