अलास्का, अक्टूबर 15 -- अमेरिका के कई शहरों में भारी बारिश और बाढ़ ने व्यापक तबाही मचा दी है। मैक्सिको में बाढ़ और वर्षा से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अलास्का के तटीय इलाकों में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राष्ट्रीय मौसम सेवा के समुद्री पूर्वानुमान के मुताबिक, गल्फ ऑफ अलास्का, कोडियाक द्वीप तथा कुक इनलेट जैसे इलाकों में तूफान चेतावनी और जोरदार हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं। इसके साथ ही कई तटीय क्षेत्रों में पूर्वी दिशा की हवाएं 30 से 55 नॉट्स (लगभग 55 से 102 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार तक पहुंच सकती हैं, और साथ ही भारी वर्षा की आशंका है। दरअसल, हाल ही में आए टाइफून हेलॉन्ग से प्रभावित दक्षिण-पश्चिमी तट पर ( जैसे युकोन-कुस्कोक्विम डेल्टा में) भारी बारिश और हवाओं के चलते बाढ़ और ब...