रांची, अगस्त 11 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामनगर हनुमान मंदिर मैक्लुस्कीगंज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके साथ ही दही हांडी कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी देते हुए मंदिर समिति के नितीश कुमार, राजकुमार, विक्रम कुमार, रूपेश कुमार और अजय कुमार ने बताया कि समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि यह कार्यक्रम शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शाम साढ़े सात बजे से प्रारंभ होगा। आयोजन के अंतर्गत श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की पूजा-अर्चना के साथ-साथ विशेष आकर्षण के रूप में दही हांडी का कार्यक्रम भी होगा, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों और बच्चियों की भागीदारी मुख्य आकर्षण रहेगी। समिति ने भक्तों से आग्रह किया है कि जो लोग अपने बच्चों को इस कार्यक्रम में शामिल करना चाहते है...