लखनऊ, अगस्त 7 -- मलिहाबाद। दुकानबंद कर घर जा रहे मैकेनिक व दुकानदार पर कुछ लोगों ने लाठी डंडे व असलहे के बट से हमला कर दिया, जिससे दोनों जख्मी हो गए। उनको लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मदनलाल के मुताबिक बुधवार रात 10 बजे वह नईबस्ती धनेवा गांव निवासी मैकेनिक अनुराग मौर्या को छोड़ने घर जा रहे थे। उसी दौरान गांव के सालिम, शाबान, हसनैन, अनीस व तीन चार अज्ञात लोगों ने उसपर लाठी डंडों व तमंचे के बट से हमला कर दिया। हमले में दुकानदार व मैकेनिक दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मदनलाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...