गोरखपुर, नवम्बर 26 -- हरपुरबुदहट, हिंदुस्तान संवाद। कटसहरा बाजार में गैस-कूकर मैकेनिक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। ग्राम पंचायत गोरेडीह निवासी बजरंगी मद्धेशिया की कटसहरा बाजार में गैस-कूकर मरम्मत की दुकान है। रविवार शाम करीब 7 बजे कार सवार तीन लोग दुकान पर पहुंचे। गाड़ी रोककर उन्होंने बजरंगी को बाहर बुलाया और अचानक राइफल से फायर कर दिया। गोली उनके बाएं हाथ की हथेली को चीरते हुए निकल गई, जिससे उनकी दो उंगलियां कटकर अलग हो गईं। बजरंगी का गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बेटे अश्वनी की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र की टीम ने देवरिया चौराहे से तीनों ...