हल्द्वानी, नवम्बर 4 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। बरेली रोड तीनपानी बाईपास पर मंगलवार शाम रोडवेज बस को बैक कर रहे एक मैकेनिक का प्राइवेट बस के चालक से विवाद हो गया। आरोप है कि मैकेनिक ने चालक से मारपीट कर बस के शीशे तोड़ दिए। विरोध कर रही बस में सवार महिलाओं के साथ भी अभद्रता की और फरार हो गया। उसे साथ एक दो लोग बताए जा रहे हैं। चोरगलिया की ओर जा रहे निजी बस के चालक राजेंद्र ने बताया कि वह तीनपानी बाईपास के पास पहुंचे तभी वहां रोडवेज की बस को बैक कर रहा मैकेनिक गाली देने लगा। विरोध करने पर मैकेनिक उसके पास आया और कॉलर पकड़कर बाहर खींच लिया। आरोप है कि मैकेनिक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उनसे मारपीट की। बस के शीशे भी तोड़ दिए। बस में सवार महिलाओं ने मारपीट का विरोध किया तो आरोपी अभद्रता करने लगे और धमकी देकर फरार हो गए। प्राइवेट बस...