गोरखपुर, नवम्बर 23 -- हरपुर बुदहट (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कटसहरा बाजार में रविवार की देर शाम एक मैकेनिक को गोली लगने से सनसनी फैल गई। घायल मैकेनिक को अस्पताल ले जाया गया। उधर, इसकी सूचना पर उग्र भीड़ ने आरोपितों की कार को क्षतिग्रस्त कर पास की नहर में फेंक दिया। कार में मौजूद चार लोगों में से दो को भीड़ ने पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो भाग निकले। पुलिस की जांच में पता चला कि लोडेड रायफल से गलती से गोली चल गई है। पुलिस ने रायफल भी कब्जे में ले ली है। जानकारी के मुताबिक, कटसहरा बाजार में बजरंगी मद्देशिया उर्फ बीके 15 वर्षों से गैस और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रिपेयरिंग करता है। रविवार देर शाम बजरंगी अपनी दुकान पर काम कर रहा था कि तभी एक कार से चार लोग उनकी दुकान के बगल मे...