सीवान, अक्टूबर 4 -- महाराजगंज एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिकटिया बाजार स्थित एक दुकान में गुरुवार की सुबह इलेक्ट्रानिक मैकेनिक का शव मिला। मृत मैकेनिक स्थानीय निवासी ओम प्रकाश पांडेय का 25 वर्षीय पुत्र रौनित पांडेय है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। वहीं, सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने नमूना इकठ्ठा किया। वहीं, परिजन को आशंका है कि रौनित पांडेय की हत्या की गयी है। बताया गया है कि रौनित पांडेय घर से बुधवार की सुबह सिकटिया बाजार स्थित अपनी दुकान खोलने के लिए निकला था। इधर देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन को चिंता हुई और वे इसकी खोजबीन में जुट गए। काफी खोजबीन के बाद भी जब रौनित के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली तो परिजन गुरुवार की सुब...