चंदौली, जनवरी 22 -- पीडीडीयू। रेलवे बाकले खेल मैदान पर मंडल क्रीड़ा संघ की ओर से बुधवार को खेल को प्रोत्साहन देने एवं रेल कर्मचारियों में खेल भावना एवं स्वास्थ्य जागरूकता विकसित करने के उद्देश्य से इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान मैकेनिकल विभाग ने निर्धारित 20 ओवर में 159 रनों का विशाल स्कोर बनाकर एसएडंटी टीम को पराजित कर दिया। मुख्य अतिथि डीआरएम उदय सिंह मीना ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच मैकेनिकल विभाग तथा सिग्नल एवं टेलीकॉम (एसएंडटी) विभाग के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मैकेनिकल विभाग ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया तथा निर्धारित 20 ओवरों में 159 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया। मैकेनिकल की ओर से सुजीत ने 61 रनों तथा कयामुद्दीन ने 42 रनों की शानदार पारियां खेली। इस दौरान एसएंडटी विभाग क...