नई दिल्ली, जुलाई 30 -- भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से लंदन के द ओवल में पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। अहम मुकाबले से पहले उस समय नाटकीय मोड़ आ गया जब भारत के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हुई। नोकझोंक मंगलवार को तब शुरू हुई जब फोर्टिस ने भारत के सपोर्ट स्टाफ को पिच से 2.5 मीटर दूर खड़े रहने को निर्देश दिया। पिच क्यूरेटर पर टीम इंडिया के साथ 'भेदभाव' करने के आरोप लग रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि फोर्टिस का दोहरा रवैया है। वह इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम पर नरम जबकि गंभीर पर गरम हैं।मैकुलम और रॉब पिच देखने आए थे दरअसल, फोर्टिस ने भारत के सहयोगी स्टाफ के पिच के नजदीक जाने पर आपत्ति जताई थी। वहीं, क्यूरेटर ने एक दिन पहले मैकुलम को नहीं टोका। इंग्लैंड की टीम ने सोमवार को अभ्यास नहीं किया ल...