रांची, जुलाई 17 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज और बाजारटांड क्षेत्र से श्रद्धालुओं का एक जत्था देवघर बाबाधाम के लिए रवाना हुआ। इससे पहले सभी श्रद्धालु बाजारटांड शिव मंदिर में पूजा- अर्चना किया। वहीं विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक ने सभी श्रद्धालुओं का भगवा गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी लोग रवाना हुए। सभी श्रद्धालु पहले सुल्तानगंज जाएंगे, वहीं से जल लेकर देवघर में जल चढ़ाएंगे और बासुकीनाथ भी दर्शन के लिए जाएंगे। बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं में अनिल गुप्ता,विजय गुप्ता,राजेश सिंह,सरजू गुप्ता,प्रमोद वर्मा,विष्णु गोयल, ओमप्रकाश, प्यारेलाल, छोटू चौधरी, अनिल साहू,वीरू सिंह,सुरेंद्र केसरी सहित कई श्रद्धालु शामिल थे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...