रांची, जुलाई 20 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज रेलवे क्रॉसिंग की सड़क जर्जर हो गई है,जिसके कारण क्रॉसिंग से आने- जाने लोगों को काफी परेशानी हो रही है। क्रॉसिंग के दोनो तरफ और बीच में सड़क पर गढ्ढे हो गए हैं। वहीं कई जगह पत्थर निकल गए हैं। सड़क पर गढ्ढे हो जाने के कारण सड़क पर बरसात में पानी भर जाता है और लोग दुर्घटना का शिकार होने से बच रहे हैं। इस रेलवे क्रॉसिंग होकर प्रतिदिन हजारों लोग,स्कूली बच्चे,पर्यटक का आवागमन होता है, लेकिन जर्जर सड़क पर गढ्ढे के कारण जल्दबाज़ी में कई बार बाइक सवार गिरते गिरते बचे हैं। इस रेलवे क्रॉसिंग से प्रतिदिन धमधमिया,डकरा, बालूमाथ, चतरा, पांकी सहित अन्य जगहों के लोग रांची,चंदवा सहित अन्य जगहों पर जाने के लिए इसी क्रॉसिंग से होकर जाना पड़ता है और जर्जर सड़क के कारण लोग कई बार गाड़िया सामने से टकराने की हालत ...