रांची, मई 10 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। राजधर साइडिंग रेलखंड में हाई वोल्टेज तारों की चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार रात्रि अज्ञात चोरों ने एक बार फिर पोल संख्या MP 8/18-10 पर लगे हाई वोल्टेज तांबे की तार को काटने का असफल प्रयास किया। यह घटना रात करीब 1:16 बजे अगरवा गांव के समीप घटी। चोरों ने वारदात से पहले विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया था। सूचना मिलते ही रेलवे की टीम टॉवर वैगन के साथ घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए कटे हुए तार को पुनः जोड़ा। सुबह 7:15 बजे लाइन को दोबारा चार्ज किया गया। इस घटना में रेलवे को नुकसान हुआ है, जिसे टीआरडी कॉस्ट ऑफ डैमेज में दर्ज किया गया। इस संबंध में अशोका परियोजना में कार्यरत सुरक्षा निरीक्षक राम जतन गंझू ने मैकलुस्कीगंज थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध...