रांची, अगस्त 16 -- मैकलुस्कीगंज प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज क्षेत्र में हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। क्षेत्र के सभी विद्यालयों, पंचायत सचिवालय सहित कई प्रतिष्ठानों में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन किया गया। मैकलुस्कीगंज थाना में थाना प्रभारी धनजंय बैठा ने झंडोत्तोलन किया। वहीं लपरा पंचायत में मुखिया पुतुल देवी, मायापुर पंचायत भवन में मुखिया पुष्पा खलखो, तुमांग पंचायत में मुखिया संतोष कुमार महली, हुटाप पंचायत में मुखिया शिवरत मुंडा ने झंडोत्तोलन किया। इसके अलावा धमधमिया पुलिस पिकेट में पिकेट प्रभारी पुरुषोत्तम भगत, आंबेडकर चौक धमधमिया में मुखिया संतोष कुमार महली तथा क्षेत्र के डॉन बॉस्को एकेडमी में सहायक प्रचार्य जोशी टीडी, जेनेट एकेडमी में प्रचार्य रंजीत सिंह, कंचनजंगा इंटरनेशनल स्कूल में आरके प्रसाद, लिटिल विंग्स स्कूल में निदेश...