रांची, जुलाई 20 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज बुध बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, चंदवा थाना क्षेत्र के पिपरा टोली निवासी 20 वर्षीय विनय गंझू और 25 वर्षीय उमेश गंझू एक ही बाइक से मैकलुस्कीगंज की तरफ से चंदवा की ओर जा रहे थे। वहीं बाइक के आगे- आगे एक पिकअप वाहन जा रहा था कि इसी दौरान सड़क पार कर रहे एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में आगे जा रही पिकअप ने ब्रेक लगाया उसी समय पीछे से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर उस वाहन से टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिय...