रांची, अगस्त 9 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज और आसपास के क्षेत्रों में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। क्षेत्र के लपरा,नवाडीह, हेसालौंग, धमधमियां, करकट्टा, खिलान धौड़ा,बाजारटांड, मायापुर में सुबह से ही रक्षा बंधन की धूम रही। वहीं मिठाई की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की, तो भाइयों ने भी उपहार देकर उनकी रक्षा करने का संकल्प दोहराया। मौसम सुहावना होने के कारण कई बहनें ससुराल से मायके आकर भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं, वहीं कई भाई भी अपनी बहनों के घर जाकर राखी बंधवाई और उपहार दिया। राखी बंधने,उपहार देने और मिठाई खिलाने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान...