रांची, अप्रैल 24 -- मैकलुस्कीगंज। समाजसेवी जितेंद्र नाथ पांडेय ने लपरा मलहार टोली में एक मृतक परिवार को सहायता खाद्य सामग्री दी। मलार टोली निवासी 65 वर्षीय रोहित मल्हार की मौत हो गयी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। उसकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए जितेंद्र नाथ पांडेय मृतक के परिवार से मिलकर ढांढ़स बंधाया और हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही मृतक के पुत्र प्रमोद मल्हार को खाद्य सामग्री चावल, आटा, तेल, दाल आदि दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...