रांची, सितम्बर 14 -- मैकलुस्कीगंज प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज थाना पुलिस ने हरहू बसरिया में पुल निर्माण के दौरान मुंशी की हत्या में शामिल अपराधी बबलू गंझू को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बबलू चान्हो थाना क्षेत्र के ग्राम चारा का निवासी है। इस संबंध में मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठा ने बताया कि पिछले वर्ष मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हरहू पुल निर्माण में लगे मुंशी भूपेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में बबलू गंझू भी शामिल था। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी उसके खिलाफ मैकलुस्कीगंज और पिठोरिया थाने में विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अपराधियों और उग्रवादियों से समाज की मुख्यधारा से जुड़ने और आत्मसमर्पण करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो लोग नहीं सुधरेंगे उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्र...