रांची, सितम्बर 1 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। केंद्रीय सरना समिति मैकलुस्कीगंज के तत्वावधान में सोमवार को हेसालोंग खेल मैदान में करम पूर्व संध्या सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खलारी अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट और खलारी पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी,केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष कमल मुंडा, थाना प्रभारी धनंजय बैठा,मुखिया पुतुल देवी,कांग्रेस नेता नीरज भोगता,कांके विधानसभा विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, लक्की बैठा,विधायक प्रतिनिधि मोनु रजक,बीएन पांडेय, रंथू उरांव ,साबिर अंसारी, तेजी किस्पोट्टा ,शीला देवी,गीता देवी आदि उपस्थित थे। सबसे पहले ग्राम देवता स्थल पर पाहन के द्वारा पारंपरिक तरीके से पूजा- अर्चना की गई। वहीं सभी अतिथियों ने भी बारी- बारी से पूजा- अर्चना की। उंसके बाद सभी अतिथियों को पारंपरिक तरीके से...