रांची, दिसम्बर 2 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज में तापमान का उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार की सुबह लगभग छह बजे न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मंगलवार की सुबह एक घंटे तक कुहासा छाया रहा, जिससे खेतों और सड़कों पर धुंध रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि अब मौसम में तेजी से बदलाव दिख रहा है और सुबह-शाम कनकनी बढ़ने लगी है। ठंड के कारण लोग सुबह देर से घरों से निकल रहे हैं और शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...