रांची, नवम्बर 26 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज में पिछले दो दिनों से ठंड काफी बढ़ गई है। बुधवार की सुबह लगभग 6:30 बजे गोर्डन गेस्ट हाउस में लगे तापमान मापक यंत्र से न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गेस्ट हाउस के निदेशक नेशनल पाल गोर्डन ने बताया कि एक दिन पहले भी मैकलुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। तापमान गिरने के कारण बुधवार शाम से शीतलहरी बहने लगी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर ठंड का यही आलम रहा तो तापमान और गिरेगा, क्योंकि पिछले वर्ष दिसंबर महीने में भी काफी ठंड पड़ी थी और तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...