रांची, जुलाई 28 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। श्रावण मास की तीसरी सोमवार को मैकलुस्कीगंज एवं आसपास के शिवालयों में भक्तों ने विशेष भक्ति और श्रद्धा के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव और बम-बम भोले के उदघोष के साथ, लपरा, हेसालोंग, धमधमिया, नौ नम्बर शिव मंदिर, गुलमोहर, रेंज ऑफिस मायापुर, निंद्रा सहित विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों ने जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा और पुष्प अर्पित किए। वहीं महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने पूरे दिन उपवास रखकर सावन सोमवार व्रत किया और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने परिवार की सुख-शांति एवं वैवाहिक कल्याण की कामना की। भक्तों का मानना है कि सावन सोमवार का व्रत विशेष फलदायक होता है और शिव जी जल्दी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं। लपरा शिव मंदिर की विशेष परंप...