रांची, अगस्त 5 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज से डेगाडेगी जाने वाली मुख्य सड़क की हालत इन दिनों खराब होती जा रही है। लगभग एक साल में बने गुलमोहर गेस्ट हाउस के ठीक पहले सड़क पुल के पास की स्थिति और भी जर्जर हो गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ के कारण वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने से हादसे का खतरा बढ़ गया है। दोपहिया वाहन फिसलने की घटनाएं आम हो गई हैं। यह मार्ग न केवल डुमारो ही नहीं बल्कि जोबिया, राणा कंट्री कॉटेज, गुलमोहर ,वाई बीएन गुरुकुलम स्कूल, डेगाडेगी और जागृति बिहार जैसी महत्वपूर्ण संस्थानों की ओर जाने वाला प्रमुख मार्ग है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत सुनिश्चित करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई न...