रांची, अगस्त 7 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज उपस्वास्थ्य केंद्र के दूसरी तरफ की ग्रामीण सड़क पर हर वर्ष बारिश के दौरान जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। जलजमाव के कारण यह सड़क तालाब और कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे स्कूली बच्चों सहित आम ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। स्थानीय समाजसेवी रमेश साहू ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए स्वेच्छा से अपनी जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क की सफाई और समतलीकरण का कार्य कराया। इससे जलनिकासी की व्यवस्था बेहतर हुई और वर्षों पुरानी परेशानी से ग्रामीणों को राहत मिली। रमेश साहू के इस सामाजिक पहल की दयावंती धान, कल्लू अंसारी, मुमताज अंसारी, जमाल अंसारी, अजमेर अंसारी, तेतरी खातून, उमेश साहू, सोनू कुमार, कृष्णा प्रसाद समेत कई स्थानीय लोगों ने इस कार्य की सराहना की ह...