रांची, जून 22 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज के बागानों में इन दिनों आम के पेड़ फलों से लदे हुए हैं, लेकिन हाल की आंधी-तूफान ने किसानों और व्यापारियों की उम्मीदों पर आंशिक रूप से पानी फेर दिया है। दर्जनों आम के बगीचों में अब भी फलों की भरमार है, लेकिन तेज हवाओं के कारण आधे से अधिक आम समय से पहले झड़ गए हैं। इससे आम की इस वर्ष की कुल पैदावार लगभग 50 प्रतिशत ही रह गई है। मैकलुस्कीगंज में लगभग 50 से अधिक छोटे-बड़े आम के बागान हैं। इस वर्ष जनवरी-फरवरी में ही मंजर लगने के कारण बंपर पैदावार की उम्मीद थी। लेकिन प्राकृतिक आपदा ने किसानों और आम व्यवसायियों की कमर तोड़ दी। बावजूद इसके, आम व्यापारियों को अब भी कुछ आय की उम्मीद है। कई व्यापारियों ने पहले से ही बोली लगाकर बागान खरीद लिए थे। स्थानीय व्यापारी महेश साहू ने बताया कि उन्होंने भी ...