रांची, जुलाई 23 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज पुलिस ने चतरा जिला के लावालौंग थाना क्षेत्र के सोहावन निवासी प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू उर्फ सरदार जी उर्फ गोपाल सिंह भोक्ता के घर में इश्तेहार चिपकाया। इसकी जानकारी देते हुए मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी थनंजय बैठा ने बताया कि ब्रजेश गंझू पर मैकलुस्कीगंज थाना में आर्म्स एक्ट एंव 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है। आरोपी लंबे समय से इस केस में फरार चल रहा है, न्यायालय, रांची के आदेश पर 22 जुलाई की देर शाम मैकलुस्कीगंज एएसआई डेगन कुमार के नेतृत्व में लावालौंग पुलिस के सहयोग से दो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष अभियुक्त के पैतृक निवास स्थान पर इश्तेहार चिपकाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...